दुर्गा मंदिर मुनिडिह के प्रगण में क़रम अखाड़ा समिति मुनिडिह क्षेत्र के द्वारा प्राकृतिक करम परब महोत्सव जावा नाच का आयोजन मुखिया चक्रधर महतो की अध्यक्षता में किया गया । सर्व प्रथम धोबनि शिव मंदिर प्रांगण से बूढ़ा बाबा का पूजा अर्चना करने के बाद जावा डाली लेकर सभी करमती(व्रती) दुर्गा मंदिर प्रांगण में पहुँच वहाँ विभिन्न क्षेत्रों से पहुँचे 64 टीमो ने भाग लिये सभी दो ग़नी व प्राकृतिक कोर सवाल पूछा गया । कार्यक्रम में हज़ारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हुए । कार्यक्रम का उद्घाटन धनबाद प्रखंड सदर प्रमुख आरती देवी के द्वारा दीप जला कर किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि एसआई रूपेश महतो (चतरा) उपस्थित हुए । कार्यक्रम में अतिथि , मुखिया , उप मुखिया , समाजसेवी , आयोजक को अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया गया । जावा नाच में विभिन्न क्षेत्रों से कुल 64 टीम ने भाग ले संस्कृति नृत्य , पोशाक , गीत , प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भाग ले आयोजन को सफल बनाया, साथ ही पारंपरिक गीतों पर बच्चियाँ , महिला व पुरुषों ने नृत्य किये । विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले टीम बागड़ा. कुलटाड़. सुयाडीह. लोहपट्टी. बगुला. फतेहपुर. तेलमोर्चो. पारजोरिया. बाधाडीह. दुर्गापुर. नायाबन. रुदी. जमगड़िया चास. सिल्फोर. भेलातांड. बलिहारी. तालगाड़िया. शहरपूरा. धोबनी व अन्य है । मौक़े पर मुखिया चक्रधर महतो , उप मुखिया कोशल्या देवी , इंद्रजीत महतो , सूख लाल महतो , दीपक महतो , विमल महतो , नीतू देवी व अन्य उपस्थित हुए ।
Posted inJharkhand