जामुड़िया थाना क्षेत्र के केन्दा फाड़ी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जामुड़िया थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दो को गिरफ्तार किया है.जामुड़िया इलाके के हिजलगोरा गांव स्थित एक घर में हुई चोरी की घटना के चार महीने बाद मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मुख्य आरोपियों के साथ मिलकर घटना का पुनर्निर्माण किया। आपको बता दे कि इसी साल 6 मई को हिजलगोरा गांव के चक्रवर्ती पारा निवासी नीलकमल भट्टाचार्य के घर देर रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था उस समय परिवार के लोग पड़ोस में धर्मराज पूजा के अवसर पर जात्रा सुनने गये थे.उसके बाद जब रात करीब 11:50 बजे परिवार घर लौटा और घर का सामने का दरवाजा टूटा हुआ पाया। बदमाशों ने दूसरी मंजिल के ऊपरी हिस्से में दो अलमारियां तोड़कर 200 ग्राम सोने, 200 ग्राम चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपए नकदी चोरी कर ली। इसको लेकर जामुड़िया पुलिस थाना मे एक प्रेस वार्ता किया गया. इस प्रेस वार्ता मे उपस्थित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारी कुलदीप सोनावयान ने कहा कि गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने शेख बब्लू और शेख शाहीम को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चोरी की बात कबूल की। उनके पास से 103 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं. पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि इस घटना में कोई और भी शामिल था या नहीं. वही इस प्रेस वार्ता में एसीपी सुमंत, जामुड़िया थाना के प्रभारी राज शेखर मुखर्जी, केंदा पुलिस फाड़ी के आईसी सुकांतो दास, एसआई सुदीप भट्टाचार्य मौजूद थे। वही,पुलिस की भूमिका से परिजन काफी खुश हैं.नीलकमल भट्टाचार्य ने कहा कि चोरी के बाद से पुलिस लगातार उनके संपर्क में है. इस चोरी की घटना को लेकर पुलिस काफी सक्रिय थी।
Posted inWEST BENGAL