40 मेधावी छात्र-छात्राओं का उच्च शिक्षा के लिए दिया जाएगा कोचिंग,धनबाद,सामाजिक संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन का एक बैठक हुई जिसमें संस्था द्वारा शुरू किया जा रहा है 40 मेधावी छात्र-छात्राओं का चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर लिस्ट जारी किया गया,आपको बता दे की इस सिलेक्शन टेस्ट में कुल 225 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जो फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें एसएसएलएनटी गवर्नमेंट एक्सीलेंस विद्यालय गर्ल्स में 22 डीएवी उच्च विद्यालय पुराना बाजार में 48 धनबाद प्राण जीवन एकेडमी में 84 उच्च विद्यालय धनबाद में 40 और जिला स्कूल में 31 छात्र छात्राएं शामिल है। इस सिलेक्शन टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को संस्था ने मेरिट के आधार पर चयन किया,बैठक में उपस्थिति संस्था के सदस्य ने चुने गए छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य का कामना किये और उनको संस्था द्वारा दिए जाने वाले कोचिंग का सारा व्यवस्था करने का संकल्प लिए,आपको यह भी बतादे की CS40 कोचिंग कक्षाएं 24 सितंबर से शुरू की जाएगी और यह कक्षा e2e क्लासेस जैसी मलिक धनबाद में करवाई जाएगी,24 सितंबर को चयन हुए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को आने के लिए कहाँ गया है और साथ ही साथ पांचो विद्यालय के प्रिंसिपल को भी आमंत्रित किया गया। इस बैठक में संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र,डीके सिंह,अखिलेश कुमार,सतीश कुमार सिंह,संजय कुमार,एम एल कारण,अजय चौधरी,अभय कुमार,नीलकमल खवास और समीर सरकार,उपस्थित थे आपको बता दे की इस CS40 का कन्वीनर समीर सरकार है।
Posted inJharkhand