गणेश उत्सव शुरू हो चुका है. दरअसल, मुंबई में गणेश मंडलों ने अपने पंडालों के लिए गणपति उत्सव के लिए चंद्रयान-3 की थीम से लेकर अयोध्या के राम मंदिर जैसी कई थीम तैयार कर ली हैं. पूरा शहर 10 दिन के लिए सजाया जाएगा, जिसको देखते हुए देश के तमाम राज्यों में गणेश चतुर्थी को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं और बाजार भी पूरी तरह से गणेश प्रतिमाओं से सज चुके हैं. लोग इन प्रतिमाओं की खरीदारी में जुटे हैं.आज के दिन भक्त बप्पा को अपने घरों और पंडालों में विराजमान करेंगे. जिसका समापन 28 सितंबर को होगा.