केंदुआ थाना क्षेत्र के गोण्डूडीह ओ0पी0 अंतर्गत भू धंसान की बड़ी घटना हुई है।रविवार को हुए इस हादसे में तीन महिलाएं जमीन में दब गयी हैं।इनको निकालने के लिए बीसीसीएल प्रबंधन और प्रशासन की टीम मौके पर जुटी हुई है।भू-धंसान से जमींदोज हुई बाइक,बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश | हमारे संवाददाता ने जयराम महतो से बातचीत की जयराम महतो ने बताया भगत सिंह ने एक कथन कहा था आजादी तो हम अंग्रेजों से छीन लेंगे पर आजादी गांव गरीब किसान मजदूर तक पहुंच पाएगी यह एक बहुत बड़ा सवाल रहेगा और यह स्पष्ट हो गया है कि भारत में आजादी चंद लोगों की मुट्ठी में है गोंडूडीह कोलियरी में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के पास भू धंसान की घटना हुई है।गोंदूडीह कांटा घर से गोंदूदीह माइंस तक जाने वाली रास्ते पर तेज आवाज के साथ बड़ा गोफ बन गया।जिसमें तीन महिलाएं दब गई हैं।इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।मामले की सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंचे हैं।बीसीसीएल के द्वारा राहत कार्य किया जा रहा है।गोफ में गिरी महिलाओं को निकालने की कोशिश की जा रही है।इस घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर बीसीसीएल के अधिकारी और सीआईएसएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं।24 घंटे गुजर जाने के बाद भी शव का अवशेष भाग ही निकल रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में रोष है स्थानीय विधायक मथुरा महतो को ग्रामीणों ने विरोध का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंचे धनबाद सीओ प्रशांत लायक ने कहा कि तीन महिलाओं के दबे होने की सूचना है।जिन्हें निकालने की कोशिश बीसीसीएल द्वारा की जा रही है। जब घटना क्षेत्र पर पहुंचे तो बताया की यह क्षेत्र बाघमारा अंचल की है और चले गए।तत्पश्चात बाघमारा सीओ पहुंचे और क्षेत्र को बाघमारा अंचल है साथ ही घटना क्षेत्र ईस्ट बसुरिया ओपी अंतर्गत होती है। आउटसोर्सिंग का कार्य क्षेत्र गोनुडीह है घटना क्षेत्र ईस्ट बसुरिया है। जमीन में दबी तीनों महिलाएं छोटकी बौआ धोबी कुल्ही बस्ती की रहने वाली हैं। जिनका नाम परला देवी, ठंडिया देवी और मंदवा देवी बताया जा रहा है।बता दें कि बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र के गोंडूडीह कांटा घर से गोंडूडीह माइंस तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग की जाती है।इस ट्रांसपोर्टिंग रोड का इस्तेमाल धोबीकुली और अन्य बस्ती के लोग भी करते हैं।ग्रामीण भूली निचीतपुर जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं।लेकिन रविवार को इसी सड़क पर गोफ बनने से तीन महिलाएं उसमें दब गयीं। बताया जा रहा है।कि इस सड़क पर तीनों महिलाएं शौच के लिए जा रही थीं। इसके साथ ही इस बात की भी चर्चा है।कि महिलाएं कोयला चुनने के लिए यहां आई थीं।बीसीसीएल प्रबधक के प्रयास से कुछ का शव अवशेष भाग को निकाला गया।बाकी स्थानीय पुलिस भी कैम्प किये हुय है।साथ ही जिला प्रशासन भी मौके पर मौजूद है।मौके पर बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति,बाघमारा एसडीपीओ सुश्री निशा मुर्मू, बाघमारा सीओ, रवि भूषण प्रसाद, जिला परिषद सदस्य एसरफिल लाला, मुखिया प्रतिनिधि महेश रजक, मो आजाद, सरपंच राजू रजक, ज्ञान रंजन सिन्हा, सुरेश महतो, नरेश महतो, रंजीत सिंह, अजय साहनी, अशोक निषाद, ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार, गोनुडीह ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, राजगंज थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह, सीआईएसएफ सहित जिला के पुलिस बल दल मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक रेस्क्यू जारी थी। जनप्रतिनिधियों का आना जाना जारी है।एनडीआरएफ की टीम पहुंच कर शव निकालने की प्रकिया जारी।
Posted inJharkhand