एनटीपीसी के केरेडारी कोयला खनन परियोजना ने सोमवार 18 सितंबर को कराली गांव के दलित बहुल टोले में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सेंटर की शुरुआत की है।इसका उद्घाटन परियोजना के वरिष्ठ प्रबंधक आशीष अल्बर्ट कुल्लू व कराली पंचायत के पंसस सुरेश भुइयां ने सन्युक्त रूप से किया।यह सिलाई प्रशिक्षण केंद्र केरेडारी प्रमुख सुनीता देवी के अनुशंसा पर परियोजना प्रमुख फैज तैयब व अपर महाप्रबंधक एस पी गुप्ता के मार्गदर्शन में एनटीपीसी के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत निशुल्क शुरू की गई है।मौके पर उपस्थित वरिष्ठ प्रबंधक श्री कुल्लू ने बताया कि इस सेंटर में 25 बच्ची व महिलायों का ग्रुप तीन माह तक प्रशिक्षण लेंगे फिर आगे की बैच शुरू की जायेगी।इस सेंटर का उद्देश्य गरीब परिवार की बच्चियों व महिलायों को आत्म निर्भर बनाना है।कहा एनटीपीसी लगातार नैगम समाजिक दायित्व के अंतर्गत सिलाई सेंटर,ट्राइसाइकिल वितरण,स्वास्थ्य शिविर,स्कूलों में बैग आदि का वितरण आदि कार्य कर रही है।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में रूपा कुमारी को रखा गया है और पहले बैच में समाज के गरीब परिवार की बच्चियां रजिस्ट्रेशन कराई है और काफी खुश हैं।इस मौके पर एनटीपीसी के मुकेश कुमार व प्रशिक्षणार्थी पिंकी कुमारी,अंजली कुमारी,पिंकी कुमारी,रोशनी कुमारी,दिब्या कुमारी,रिया कुमारी,चांदनी कुमारी,लिलो कुमारी,हेवन्ति कुमारी,रेणु कुमारी,मधु कुमारी,टिंकी कुमारी,सरोज देवी आदि उपस्थित थी।
Posted inJharkhand