आज दिनांक 17/9/2023 विश्वकर्मा पूजा धनबाद में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया विश्वकर्मा पूजा मुख्य रूप से बिहार और झारखंड का त्यौहार है। भगवान विश्वकर्मा को शिल्पकार माना गया है। सभी कल कारखाने में भगवान विश्वकर्मा का पूजा पाठ किया जाता है , धनबाद जिसे कोयल राजधानी भी कहा जाता है यहां कोल इंडिया में भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है इसके अलावा रेलवे बिजली विभाग और भी जितने कल कारखाने हैं सभी पूजा किया जाता है। धनबाद बिजली विभाग के सभी सेक्शन में भगवान विश्वकर्मा जी के मूर्ति स्थापित कि गई , 18सितंबर को हवन और विसर्जन किया जायेगा । वरिष्ठ सहयोगी शिव प्रसाद के साथ दिलीप कुमार मिश्रा।
Posted inJharkhand