रिपोर्टर रितिक जैन बाड़ी
इस खबर पर फोन रेंजर बाड़ी वन विभाग .79874 67457
मध्यप्रदेश सरकार का नहीं प्रशासनिक अधिकारियों पर अंकुश , वनविभाग किसी बड़े नरसंहार के इंतजार में ।
बाड़ी । सिंघोरी अभ्यारण्य के मुख्यालय से महज दो किमी दूर बाड़ीकलाँ में तेंदुओं के शावक और तेंदुआ विगत एक सप्ताह से वस्ती में रात में आकर घर पर बंधी गायों को घायल कर रहा हैं ..रविवार की रात उसने आदिवासी आश्रम से लगे यादव के पर बंधी दुधारू गाय का शिकार किया ,गाय बंधी होने से बह उसे खींचकर नहीं ले जा सका तो उसने बहीं शिकार कर गाय को आधी खा गया ..सोमवार की रात फिर तेंदुआ वस्ती में आराम से चहलकदमी करता नजर आया ।
क्या इंसानों के शिकार के बाद जागेगा वनविभाग।
सिंघोरी अभ्यारण का बाड़ी शहर में मुख्यालय हैं जिसमें एसडीओ रेंजर से लेकर तमाम वनकर्मी मौजूद हैं इसके बावजूद भी बह धृतराष्ट्र बने बैठे हैं या फिर बह इस इंतज़ार में हैं कि यह जानवर इंसानों का शिकार करे तभी जागेगें क्या ।
वन विभाग सोता रहा तो होगा तेंदुआ का शिकार।
वस्ती बाले इतने परेशान हो चुके कि अब उन्हें वन विभाग पर भरोसा नहीं रहा और बह अब अपनी जान व पशुओं की जान बचाने के लिए तेंदुए के शिकार की योजना बना रहे ।
देते हैं रटारटाया रिकाडिंट जबाव ।
अधिकारियों से जब पूछा जाता है कि इसे काबू में करने के लिए क्या तैयारियां हैं तो बह रटारटाया जबाव देते हैं हमनें भोपाल सूचना भेज दी और पिंजरे लगवा दिए हैं जल्दी ही हिंसक जीव पकड़ा जायेगा ।