राजद में खुशी बीजेपी में गम न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
बिहार में नीतीश कुमार की मौजूदा एनडीए सरकार की है जिसमें बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार शाम 4 बजे राजभवन जा रहे हैं जहां वो राज्यपाल को एनडीए सरकार का इस्तीफा दे देंगे। नीतीश के साथ राजभवन जाने वाले नेताओं में तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन की पार्टियों के अन्य नेता भी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि नीतीश एनडीए सरकार के इस्तीफे के साथ ही महागठबंधन की नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इधर राजद कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखा जा रहा है। राजद नेता अरुणेश यादव ने कहा कि जो सरकार 2020 में आनी थी वह 18 महीने विलंब से आई है। हमारे नेता तेजस्वी यादव के साथ हमलोग भी खुश हैं। अब सरकार का गठन होना बाकी है। बिहार की जनता ने राजद को 2020 में ही जनादेश देकर से कार में बैठाने का काम किया था, लेकिन बीजेपी ने पिछले चोर दरवाजे से घुसकर जनादेश को लूटने का काम किया था। उन्होंने बीजेपी को दो टूक में जवाब देते हुए कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी।
बाइट।अरुणेश यादव राजद नेता
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा