मधुबनी मे झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम मे तय समय से विलंब से पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिथिला के लिए कोई भी बड़ा सौगात नहीं दिया!उन्होंने अपने पूरे संबोधन मे भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई और महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा खासकर लालू यादव और नीतीश क़ुमार को आड़े हाथों लेते हूए लोगो से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे फिर से भाजपा की सरकार बनानें की अपील किया!बताते चले की मिथिला की जनता अति उत्साहित थी की मिथिला की धरती पर पहलीबार गृह मंत्री अमित शाह आ रहे और कोई बडी़ सौगात देंगे लेकिन ऐसा नहीं होने से जनता का उत्साह फीका पड़ गया!गृह मंत्री ने लोगो की मूलभूत समस्या महंगाई एवं बेरोजगारी पर नहीं कुछ नहीं कहा चर्चाओं के अनुसार विपक्ष को बैठे बिठाए महत्वपूर्ण मुद्दा हाथ लग गया जिसे वह आनेवाले चुनाव मे इस्तेमाल कर सकती हैं! आपको बता दे की तेज धूप के बावज़ूद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के विशाल जनसभा में लाखों लोगों का जनसैलाब उमड़ा पडा़ था इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष बिहार विजय कुमार सिंह, पूर्व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन, नीतीश मिश्रा, सांसद अशोक कुमार, सहित अन्य बीजेपी के कद्दावर नेता, मंत्री एवं कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पाग, चादर, मधुबनी पेंटिंग तथा मखाना से बने माला को पहनाकर सम्मानित किया। जनसभा को संबोधित करने के दौरान अमित शाह ने जदयू राजद महागठबंधन पर खुब हमला करते हुए कहा नीतीश की सरकार ठग की सरकार है शिक्षकों को मिलने वाली जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के छुट्टी तक को कैंसल कर दिया था आप लोग विरोध ना करते तो उन्हें रद्द भी नहीं किया जाता। नरेंद्र मोदी के बीजेपी सरकार ने दरभंगा में ऐम्स लाना चाहा लेकिन नीतीश की सरकार ने अब तक भूमि मुहैय्या नहीं करा पाई। उन्होंने आगे कहा नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार ने कई विकास किये है जिनमें अयोध्या का राममंदिर, दरभंगा एयरपोर्ट और दरभंगा में ऐम्स आदि जैसे बहुतों काम किये है। नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार ने जी 20 एवं चंद्रयान 3 की सफलता पर विदेशों में भारत का डंका बजाया उन्होंने आगे कहा 2024 में बीजेपी को भारी मतों से जिताना है तथा गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना है। वहीं स्टेडियम में लाखों लोगों भीड़ उमड़ पड़ा था। विधि-व्यवस्था चकाचौंध था, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात थे। जिलाअधिकारी अरविंद कुमार तथा एसपी सुशील कुमार द्वारा लगातार विधि-व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी। वहीं मधुबनी सदर डीएसपी, फुलपरास डीएसपी, बेनीपट्टी डीएसपी तथा जयनगर के डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार तथा जिला के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस बलों की तैनाती थी। जनसभा में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा थी!वहीं विपक्ष के नेताओं ने कार्यक्रम को असफल बताया!उन्होंने कहा की गृह मंत्री के जुमले से जनता अब पूरी तरह परिचित हो गई हैं!आनेवाले चुनाव मे जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी!
Posted inBihar