आसनसोल – अपने प्रेमी WBCS अधिकारी को पाने के लिये छोड़ा रिटायर्ड क्लर्क पति का साथ

आसनसोल। उत्तर प्रदेश की चर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य के द्वारा अपने सफाई कर्मी पति आलोक मौर्य को धोखा देकर होमगार्ड जिला कमांडेंट मनीष दुबे के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का मामला अभी लोग भूल ही नही पाए थे की पश्चिम बंगाल आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत इसमाईल मोड़ हाटन रोड सोमाई इन्कलैब फ्लैट नंबर 401 मे रहने वाली बर्णपुर के धर्मपुर प्री प्राइमरी स्कुल की शिक्षिका अर्चना कुमारी के ऊपर उनके झारखंड सिचाई विभाग मे रिटायर्ड कलर्क पति सिद्धनाथ शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए हैं, सिद्धनाथ ने अपने आरोपों मे यह कहा है की उनकी शादी बिहार बिहटा की रहने वाली अर्चना कुमारी के साथ 10जुलाई 1988 मे देवघर मंदिर मे शादी हुई थी, उनकी पत्नी दसवीं तक पढ़ाई की थी सिद्धनाथ कहते हैं की उनकी पत्नी को पढ़ लिखकर शिक्षिका बनना था, पर परिवार मे 6 बहन दो भाई माता पिता को लेकर कुल दस सदस्य होने के कारण परिवार का खर्चा ज्यादा था जो उनकी पत्नी की आगे की पढ़ाई मे सबसे बड़ा बाधा था इस लिये पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिये सिद्धनाथ ने पत्नी की पढ़ाई जारी रखी, आइए, बीए, एमए, फिर पीएचडी की पढ़ाई करवाई जिसके बाद उनकी पत्नी को आसनसोल के बर्णपुर धर्मपुर प्री प्राइमरी स्कुल मे शिक्षिका के पद पर नौकरी मिल गई अपनी पत्नी के सपनों को पूरा करने के लिये सिद्धनाथ का मेहनत रंग लाया दोनों पति पत्नी काफी ख़ुश थे दोनों को एक बच्चा भी हुआ उनके जीवन मे सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था सिद्धनाथ की पत्नी अर्चना को जामताड़ा से आसनसोल आकर डिउटी करने मे काफी मुश्किल होती थी जिसके बाद सिद्धनाथ ने अपनी पत्नी की मुश्किलों को हल करने के लिये आसनसोल हीरापुर थाना अंतर्गत डॉली लॉज मे एक किराए पर मकान लिया जहाँ पति पत्नी और उनका एक बच्चा रहने लगे सिद्धनाथ वहीं से जामताड़ा सिचाई विभाग अपने डिउटी पर जाते और फिर अपना डिउटी ख़त्म कर वापस आसनसोल घर आते सिद्धनाथ ने कहा 2007 मे उनकी पत्नी अर्चना ने उनको बताया की उसके स्कुल मे बच्चों के मध्यान भोजन मे गड़बड़ी को लेकर किसी ने जिला प्रशासन को शिकायत की है जिस शिकायत के आधार पर स्कुल मे जाँच शुरू हो गई है, जाँच के लिये WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य आए थे उनकी पत्नी ने यह भी कहा की स्कुल मे क्या होगा कुछ कहा नही जा सकता जिसका जवाब देते हुए सिद्धनाथ ने अपनी पत्नी को कहा की घबराने की कोई बात नही जो होगा अच्छा होगा सिद्धनाथ ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा की उनकी पत्नी के मोबाईल पर आए दिन WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य को बार -बार फोन आता था, वह उनकी पत्नी से घंटों बात करता था, इसी बीच वह अचानक से कभी एक सप्ताह तो कभी दो सप्ताह के लिये गायब हो जाती थी कहाँ जाती थी वह कुछ बताती भी नही थी पूछने पर गुस्सा हो जाती थी और उलटे सीधे जवाब देती थी, सिद्धनाथ ने बताया की वह अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी मे उसका बैग चेक किये जिसमे से कई फोटोग्राफ उनको मिले जिसमे WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य और उनकी पत्नी एक साथ दिखे किसी होटल तो कोई पार्क तो कोई हिल स्टेशन तो कभी दार्जलिंग और सिलीगुड़ी मे खींचे गए फोटो मिले जिससे वह काफी दुखी हुए, पत्नी अर्चना के घर आने पर उन्होंने उससे पूछा की उससे आखिर कौन सी गलती हुई है जिसका सजा वह उनको दे रही है अर्चना ने गुस्से मे आकर कहा तुम तो ज्यादा दिन जीने वाले नही हो इस लिये मुझे सहारे की जरुरत है, सिद्धनाथ ने अपनी पत्नी से पूछा उससे किसने कहा की वह ज्यादा दिनों तक नही जीने वाले अर्चना ने बताया की WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य ने उसे बताया है, जिसके बाद सिद्धनाथ ने कहा की वह क्या चाहती है अर्चना ने अपने पति सिद्धनाथ को बताया की वह WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य के साथ रहना चाहती है वह उसके साथ ही अपना जीवन बिताना चाहती है, उसने यह फैसला कर लिया है, जिसके बाद सिद्धनाथ अपनी पत्नी को मनाने और समझाने की कई कोशिसे की पर वह नही मानी और वह हमारे बेटे को लेकर WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य द्वारा दीये गए इसमाइल मोड़ स्थित फ्लैट मे रहने चली गई और WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य के साथ रहने लगी सिद्धनाथ ने यह भी आरोप लगाया की WBCS अधिकारी सुदीपतो भट्टाचार्य पहले से ही शादी सुदा हैं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *