झारखंड राज्य के बिभिन सरकारी विद्यालयों में प्रतिनियुक्त आई सी टी लैब संचालन के पद पर प्रतिनियुक्त 3000 से ज्यादा लोगो ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो को मांग पत्र सौप कर मानदेय बढ़ाने की मांग की,जिसपर कार्यवाई करते हुये तत्काल विधायक श्री महतो ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करते हुये 2017 से कार्यरत 3000 से अधिक आई सी टी इंस्ट्रक्टर ( कम्प्यूटर टीचर ) को मिलने वाले मानदेय 8000 से बढ़ाकर कम से कम स्किल के मानदेय 20 हजार करने की मांग पर पहल का आश्वासन दिया। आई सी टी इंस्ट्रक्टर के मानदेय को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समायोजन करते हुये मानदेय बढ़ाने की बात है। मौके पर झिकत्व के अध्यक्ष खिरोधर मंडल,जिला अध्यक्ष अजय कुमार दा, सचिव मो अबरार अंसारी,प्रेम कुमार नापित,मशुद आलम, अशोक कुमार महतो,आजाद महतो,मोइन अंसारी, शाहिद अंसारी,कौशर आलम, लंबोदर महतो, जहाँगीर अंसारी,रंजय चौहान सहित अन्य मौजूद थे।
Posted inJharkhand