आगर मालवा
सतीश घावरी की रिपोर्ट
शाही ठाठ-बाट से नगर भ्रमण पर आएं बाबा बैजनाथ
दर्शन के लिए उमड़ा आस्था का जनसैलाब
जिले में प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव की शाही सवारी श्रावण मास के आखिरी सोमवार को परम्परानुसार धूमधाम से निकाली गई। नगराधिपति बाबा बैजनाथ ने शाही ठाठ-बाट से नगर भ्रमण कर प्रजा के हाल जाने, वही उनके दर्शन के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ा, जिले के दूरदराज गांवों एवं आसपास के जिलों से आए हजारों की संख्या में भक्तजनों ने बाबा बैजनाथ के दर्शन किए। जगह-जगह भक्तों ने बाबा बैजनाथ की शाही सवारी पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा रथ में सवार बाबा बैजनाथ की पूजा-अर्चना की गई। वही पूरा नगर शिवभक्तिमय नजर आया।
बता दे की दोपहर में मंदिर परिसर में बाबा बैजनाथ का सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक विक्रम सिंह राणा, विधायक आगर विपिन वानखेड़े, कलेक्टर अवधेश शर्मा, व अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा पूजन किया गया। साथ ही मंदिर परिसर में पूजन उपरांत बाबा बैजनाथ रथ में सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण के लिए निकले, मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई शाही सवारी शनै-शनै जिला जेल के सामने पहुंची, जहां पुलिस जवानों ने बाबा बैजनाथ को सलामी दी। मंदिर परिसर से लगभग 3 किलोमीटर का सफर तय कर शाही सवारी छावनी चौराहा पहुंची, जहां जिले के अन्य शिवालयो की सवारी, गांव से आई झंडा व भजन मंडली एवं अन्य झांकियां, बैंड-बाजे डीजे तथा नाचते-गाते शिवभक्तों का कारवां शाही सवारी के साथ जुड़ा तथा सवारी आगे बड़ने लगी। सवारी मार्ग में भक्तजनों ने अपने मकानों की छतों पर खड़े होकर तथा स्टॉल लगाकर पुष्प वर्षा की।