बर्दवान-दुर्गापुर के भाजपा सांसद सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया ने शुक्रवार को अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता किया। पत्रकारों संबोधित करते हुए सांसद सुरेंद्रजीत सिंह अहलूवालिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को शुरू हो रहे पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा 2023 के बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणा की गई। उन्हीं घोषणा में एक कल्याणकारी योजना सरकार की ओर से विश्वकर्मा समुदाय के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना है। यह योजना 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पुरे भारत के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर में लांच होगी। दुर्गापुर में विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना लांच होने के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे उपस्थित होंगे। इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाली तकरीबन 140 जातियों को कवर किया जाएगा। आजादी के बाद पहली बार इस तरह की व्यापक योजना लांच हो रही है। जिसके तहत देश के कामगारों को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है और इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा बजट में 13 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है। इस मौके पर सांसद के साथ दुर्गापुर पश्चिम के विधायक लक्ष्मण चंद्र घोरुई उपस्थित रहे।
Posted inWEST BENGAL