,चितरपुर के अति ब्वस्तम सड़कों में शुमार जवाहर पथ जिससे प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली बच्चे के अलावा हमेशा राहगीरों का गुजरना होता है।इस सड़क से गुजरने वालों को सोचना पड़ता है की आखिर किचड़ों में आगे कैसे चला जाए। इधर बाबू दरवाजा से इमामबाड़ा तक मुहल्ले में रहने वाले वासींदे जल जमाव में मच्छरों के पनपने से भयभीत है।वार्ड सदस्य राजिक अहमद ने कहा की बरसात के इस महीने में क्षेत्र में डेंगू,मलेरिया अपना पाव पसार रहा है जिससे हमारे अंदर डर बैठ रहा है की आखिर हमारी इस दुर्दशा को देखने वाला कौन है।ग्रामीणों ने बताया कि एक डेढ़ वर्ष पूर्व ही लाखों के लागत से अनियमितता पूर्वक सड़क बनाया गया जिसका नतीजा जल जमाव के रूप में दिख रहा है।
Posted inJharkhand