बड़कागांव
राज किशोर कुमार की रिपोर्ट
बुढ़वा महादेव मंदिर में विधायक ने किया जलाभिषेक
50000 शिवभक्त हुए शामिल
सावन माह की अंतिम सोमवारी को बड़कागांव के महूदी पहाड़ मे स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया… विधायक अंबा प्रसाद भी महूदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर पहुंचे एवं भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया वहीं श्रावण माह की अंतिम सोमवारी पर लगभग 50,000 शिव भक्तों ने भी शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान विधायक के द्वारा चना का वितरण भी श्रद्धालुओं के बीच किया गया। विधायक अहले सुबह सैकड़ों शिव भक्तों के साथ हरली पहुंची और विधि विधान के साथ जल उठाकर बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए पूजा अर्चना की। मौके पर विधायक ने कहा कि बड़कागांव का बुढ़वा महादेव शिव उपासना का मुख्य केंद्र है तथा बुढ़वा महादेव में महाशिवरात्रि पर्व और श्रावणी पर्व मनाने की परंपरा 600 साल पुरानी है| उन्होंने कहा कि बुढ़वा महादेव मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करवाना मेरा लक्ष्य है, जिसे लेकर कई बार विधानसभा में मामला भी उठाया गया I