लिच्छवी भवन में बुधवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि हम वैचारिक लड़ाई की लकीर खींचने के लिए निकले हैं। भाजपा राष्ट्रवाद का चोला ओढ़कर पूंजीवादी व्यवस्था लागू करना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि आजादी और सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा।तड़ीपार लोग राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। डर जिससे डरता है उसका नाम आनंद मोहन है।अन्याय और शोषण के खिलाफ आजीवन लड़ते रहेंगे।आप सभी का सहयोग सम्मान मिलता रहा है।देश का संविधान खतरे में है। आगामी चुनाव मे इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा।पूर्व सांसद के अभिनंदन के लिए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन हुआ।पूर्व सांसद लवली आनंद ने कहा कि हर लड़ाई में आपका सहयोग हमेशा मिलता रहा है।आनंद मोहन की रिहाई पर विपक्षि वीयों द्वारा हाय तौबा मचाया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरेंद्र सिंह और संचालन अजय सिंंह ने किया। हम महात्मा गांधी के विचारों और मार्ग पर चलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे- आनंद मोहन बता दें कि कार्यक्रम की तैयारी 13 सितंबर दिन बुधवार को भभुआ के लिच्छवी भवन में फ्रेंड्स ऑफ आनंद द्वारा आयोजित किये गए थे कार्यक्रम में पूर्व सांसद आनंद मोहन के अलावे उनकी पत्नी लवली आनंद भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आनंद मोहन और उनकी पत्नी लवली आनंद का जोरदार स्वागत किया। समारोह को संबोधित करते हर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि देश में एक तरफ समाजवाद है तो दूसरी तरफ पूंजीवाद है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि हम हम महात्मा गांधी के विचारों और मार्ग पर चलकर आगे की लड़ाई लड़ेंगे। देश में एक तरफ जहां समाजवाद है। वहीं दूसरी तरफ देश में पूंजीवाद है। पूंजीवादी विश्वविद्यालय को कब्जे में कर रहे है। आनंद मोहन ने कहा कि हम महात्मा गांधी के रास्ते पर चलते हुए समाजवाद का नारा बुलंद कर गरीब किसान मजदूर एवं वंचितों का राज स्थापित करने के लिए लोगों को एकत्रित करने का काम करेंगे। पूर्व सांसद ने कहा कि गांधी के विचारों एवं रास्तों पर चलते हुए आगे की लड़ाई लड़ेंगे। बता दें कि बुधवार को कैमूर पहुंचे पूर्व सांसद आनंद मोहन चैनपुर प्रखंड स्थित हरसू ब्रम्ह धाम पहुंचे। इस दौरान पूर्व सांसद में अपनी पत्नी के साथ हरसू ब्रम्ह बाबा का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया।
Posted inBihar