दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल लगभग बनकर पूरी तरह तैयार है। जम्मू कश्मीर में चिनाब नदी पर बन रहा यह पुल एफिल टावर से भी ऊंचा है। रेल मंत्रालय द्वारा चिनाब ब्रिज की तस्वीर अक्सर शेयर की जाती है। रेल मंत्रालय जो तस्वीरें शेयर करता है उसमें देखा जा सकता है कि यह रेलवे पुल देखने में बेहद खूबसूरत है। आज यानी 13 सितंबर को भी रेल मंत्रालय ने इस पुल की कुछ तस्वीरें शेयर की है। रेल मंत्रालय द्वारा जो तस्वीरें शेयर की, उसमें देखा जा सकता है कि ये रेल पुल इतनी ऊंचाई पर है कि इस पुल के नीचे बादल ही बदल नजर आ रहे हैं। * घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा ये रेल पुल। इस ब्रिज की ऊंचाई नदी के तल से 359 मीटर है। पुल को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में कटरा बनिहाल रेल खंड पर 27949 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। इस ब्रिज का निर्माण कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड उधमपुर – श्रीनगर – बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत किया गया है। यह घाटी को देश के बाकी हिस्सों को रेलवे के माध्यम से जोड़ेगा।
Posted inDelhi