RR Cable IPO निवेशकों के लिए 15 सितंबर तक ओपन रहेगा और अलॉटमेंट प्रोसेस के लिए 21 सितंबर की तारीख तय की गई है. वहीं डीमैट अकाउंट में शेयर 25 सितंबर को क्रेडिट किए जाएंगे और इसकी लिस्टिंग 26 सितंबर 2023 को हो सकती है. RR Cable ने अपने इस आईपीओ के जरिए मार्केट से 1964 करोड़ रुपये की रकम जुटाने की योजना बनाई है. इसके लिए प्राइस बैंड की बात करें तो ये 938-1035 रुपये निर्धारित किया गया है. मंगलवार को जहां ये 218 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था तो वहीं बुधवार को इसमें कुछ कमी जरूर देखने को मिली है, लेकिन फिर भी Grey-Market ये 150 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इसे देखते हुए इसकी शेयर बाजार में जोरदार लिस्टिंग की उम्मीद जताई जा रही है.
Posted inDelhi