बैहर
देवदत्त धानेश्वर की रिपोर्ट
उप स्वास्थ्य केंद्र भवन चढ़ा भ्रष्टाचार के भेट
भारी पैमाने पे हो रहा भ्रष्टाचार
आमगांव ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण किया गया था जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है। वही निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा भारी पैमाने में भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भरी जा रही है…. बता दे की आमगांव में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बन चुका है लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के कारण भवन में छत से पानी टपक रहा है। पूरा भवन जर्जर हालत में है। साथ ही आमगांव उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए इसका निर्माण किया गया था लेकिन ठेकेदार ने इस निर्माण कार्य में इस कदर लापरवाही व भ्रष्टाचार किया है यह भवन किसी भी काम के लिए उपयोग नहीं किया जा रहा है।
वही आमगांव, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए सरकार ने लाखों रुपए खर्च किए लेकिन आज आमगांव स्वास्थ्य केंद्र भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है जो पूरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त है। तो अब देखना होगा की ऐसे गैर जिम्मेदार व भ्रष्ट ठेकेदार पर सरकार क्या कार्रवाई करती है।