जामुड़िया – तृणमूल कांग्रेस नेता सदन कुमार सिंह के नेतृत्व में रानीस्यार मोड़ में फुट ओवर ब्रिज को…

तृणमूल कांग्रेस नेता सदन कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को रानीगंज विधानसभा के अंतर्गत रानीस्यार मोड़ में फुट ओवर ब्रिज को लेकर दुर्गापुर स्थित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कार्यालय में अधिकारीयों को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन के जरिए रानीस्यार मोड पर एक फ़ुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई दरअसल इस इलाके में बीते कुछ दिनों से कई हादसे हो चुके हैं इन हादसों को रोकने के लिए स्थानीय लोगों की मांग है कि यहा पर एक फ़ुट ओवर ब्रिज बनाया जाए,इसको लेकर आज सदन कुमार सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से यह मांग की गई। इस सन्दर्भ में सदन कुमार सिंह ने कहा की रानीस्यार मोड़ एक महत्वपूर्ण मोड़ है, इसको लेकर इलाके के आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सभी की मांग है कि यहां एक फुट ओवरब्रिज होना चाइये। यहां से बांकुड़ा पुरुलिया के लिए भी सड़क निकलती है ठीक वैसे ही यहां से जामुड़िया विधानसभा के औद्योगिक क्षेत्र इलाके जाने के लिए यहा सें सड़क जाती है उसके साथ साथ यह सड़क जामुड़िया होते हुए झारखंड राज्य के लिए भी निकलती है, जिसके के कारण यह मोड़ काफी व्यस्त रहता है इस के साथ इस इलाके के स्कूली छात्र जब स्कूल जाने के लिए रास्ता पार करते हैं तो अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं या हादसों का खतरा बना रहता है इन सब से निपटने के लिए वहां पर एक फ़ुट ओवर ब्रिज की मांग की गई उन्होंने कहा कि यह बड़े आश्चर्य की बात है कि यह एक महत्वपूर्ण मोड़ होने के बाद भी यहा पर कोई अंडर पास न बनाकर वहां से दूर स्थान पर दोनों तरफ अंडरपास बनाए गए हैं। इसको लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से मुलाकात की और रानीस्यार मोड पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की गई उन्होंने कहा कि इस मांग के समर्थन में आम जनता के हस्ताक्षर वाला एक पत्र भी अधिकारियों को दिया गया।इस मौके पर अनिल सिंह, कल्याण दत्तो, सजल महतो,संजीव पांडे,दिसाखर महतो,बबलू बर्मन,मोहम्मद इरफ़ान आदि सहित इलाके अन्य लोग उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *