झाझा – झाझा में पुलिस प्रशासन को मिली सफलता जिसमें पिता को बेटा से मिलवाया और पूरे गांव में…

दिनांक 01.08.2023 को वादी राजेन्द्र यादव पे० स्व० मेहरमान यादव सा0 टहवा वार्ड नं0-4 थाना झाझा जिला जमुई के लिखित आवेदन जिसमें उनके द्वारा दावा किया गया था फेसबूक स्टोरी में दिख रहा मृतक का शव उनके पुत्र मिथुन कुमार का है। जिसे अभियुक्त- 1. दिवाकर यादव एवं 2. गुडडु यादव दोनो पे० महेन्द्र यादव सा0 रजला थाना झाझा जिला जमुई द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर कही ले जाकर हत्या कर शव को गायब कर दिया गया है। जिस संबंध में उक्त लिखित आवेदन के आधार पर झाझा थाना कांड सं0-410/23, दिनांक-01.08.2023, धारा-364/302/201 /120 (बी) / 34 भा0द0वि० दर्ज कर पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, राजेश शरण द्वारा स्वयं अनुसंधान ग्रहण किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय जमुई एवं मेरे द्वारा निरंतर कांड अनुसंधान में कांड प्रगति कर अनुश्रवण किया जा रहा था। जिला साईबर टीम के सहयोग से सर्वप्रथम जिस ID से फेसबूक स्टोरी में शव के फोटो को अपलोड किया गया था उक्त ID का जिस मोबाईल नंम्बर से सृजन किया गया था, उक्त नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त नम्बर का सब्सक्राईबर मुम्बई में मजदुर का काम कर रहा था। जिनके द्वारा बताया गया कि अपलोड किया गया फोटो उनके ग्रामीण दीपक कुमार पे० मनोज कुमार सा० नवाडीह थाना रूपो ओ०पी० जिला नवादा का है। जिनका मृत्यु सड़क दुर्घटना में नवादा नगर थाना क्षेत्र में दिनांक 28.07.2023 को हुई है एवं इस संबंध में नगर थाना नवादा में कांड दर्ज है। पुनः इस बात का सत्यापन नगर थाना नवादा से करने पर ज्ञात हुआ कि दीपक कुमार की दूर्घटना के संबंध में नवादा नगर थाना कांड सं0-1195 / 23, दिनांक-28.07. 2023, धारा-279/337/338/304 (ए) भा०द०वि० दर्ज किया गया है एवं साथ ही दूर्घटना में मृत यूवक का फोटो व्हाटसएप पर भेजा गया मिलान करने पर पाया गया कि बिल्कुल वही फोटो ग्राफ है। जिसको फेसबूक स्टोरी में अपलोड किया गया था एवं जिसको देखकर तथाकथित मृतक मिथुन कुमार बताया गया था। अनुसंधान के दौरान तकनिकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान एवं आसूचना संकलन से ज्ञात हुआ कि तथाकथित मृतक मिथुन कुमार चेन्नई में किसी कम्पनी में मजदूरी कर रहा है। विशेष दूत के माध्यम से उक्त यूवक से चेन्नई में संम्पर्क स्थापित कर उनसे बात चीत किया गया एवं उक्त यूवक को जिवीत स्थिति में वापस लाने में पुलिस को सफलता मिली है। इस प्रकार कांड का शत प्रतिशत उदभेदन कर वस्तु स्थिति को स्पष्ट कर दिया गया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *