महीनों से चल रही मणिपुर हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। कांगपोपकी जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी समूहों के उग्रवादियों ने कुकी-जो समुदाय के तीन आदिवासियों की मंगलवार (12 सितंबर) सुबह गोली मारकर हत्या कर दी।
Posted inNational
मणिपुर – मणिपुर में नहीं थमी हिंसा! हमला में कुकी समुदाय के 3 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या।
