भारत चंद्रयान-3, सूर्य मिशन के बाद अब समुद्र की गहराई नापने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए समुद्र में जाने वाले यान को बनाया जा रहा है. इसका नाम है समुद्रयान . इसे मत्स्य 6000 भी बुलाया जा रहा है. इसके जरिए तीन इंसानों को समुद्र के 6 किलोमीटर नीचे ले जाया जाएगा. ताकि वहां स्टडी और रिसर्च हो सके