जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तपसी ग्राम पंचायत इलाके स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना दुआरे सरकार का शिविर लगाया गया। आपको बता दे कि पूरे राज्य के साथ-साथ यहां भी यह सातवें चरण का शिविर है। इस बार दुआरे सरकार शिविर में राज्य सरकार की कुल 35 सरकारी परियोजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा है। इस दौरान शिविर में सरकारी सेवाऐं प्राप्त करने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़,पहले चरण में भी जिस तरह से लक्ष्मी भंडार स्लॉट में महिलाओं के सबसे ज्यादा भीड़ देखी गई थी इस बार भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिला। इस दौरान दुआरे सरकार शिविर में आने वाले लोगों को किसी प्रकार कोई परेशानी ना हो इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने सहायता शिविर का आयोजन किया जहां खुद तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान और पंचायत सदस्यों ने दुआरे सरकार शिविर में आने वाले लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए फॉम भरकर सहायता की। इस दौरान तपसी ग्राम पंचायत की प्रधान बीना पानी बाउरी ने बताया कि आज तपसी में सातवें चरण का शिविर लगाया गया है यहां पर सुबह सें बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और राज्य सरकार के विभिन्न जन परियोजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। पहले चरण की तरह इस चरण में भी लक्ष्मी भंडार सहित अन्य सरकारी परियोजना प्राप्त करने किया शिविर के स्टॉल पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है इस बार कुल 35 सरकारी परियोजनाओं का सीधा लाभ लोगों को दिया जा रहा है। इस मौके पर जामुड़िया 2नंबर ब्लॉक के अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा,कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस के कुनुस्तोड़िया कोलियरी शाखा सचिव संजय चौधरी,पंचायत समिति जगरनाथ सेठ,शिशिर मंडल,तपसी ग्राम पंचायत के प्रधान बीनापानी बाउरी,उप प्रधान विजय चक्रवबर्ती,पंचायत सदस्य ईद मोहम्मद सहित अन्य उपस्थित थे।
Posted inWEST BENGAL