निरसा: मासस के कलियासोल मीडिया प्रभारी जितेन दे के नेतृत्व में मार्क्सवादी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कालूबथान ओपी में पदस्थापित नये ओपी प्रभारी अभय कुमार को पुष्पगुच्छ देकर 10 सितंबर रविवार को सम्मानित किया। मौके पर कालूबथान प्रभारी क्षेत्र वासियो को हर संभव मदद का भरोषा दिलाया। मौके पर जितेन दे ,पंचानन मालाकार,सुमीत पाल, अभिजीत मालाकार, राहूल चौबे, दुलाल मंडल, नयन सुत्रधर, उज्जवल कुंभकार, बिस्वजीत सुत्रधर आदि थे।
Posted inJharkhand
निरसा – मासस कलियासोल द्वारा कालूबथान ओपी के प्रभारी को सम्मानित किया
