आसनसोल – तृणमूल कांग्रेस की ओर से आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कार्यलय में सांगठनिक…

आसनसोल – तृणमूल कांग्रेस की ओर से आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कार्यलय में सांगठनिक…

तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को आसनसोल रहालाइन स्थित जिला पार्टी कार्यालय में ज़िला तृणमूल कांग्रेस के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक तृणमुल कांग्रेस जिला नेतृत्व के आदेश पर आयोजन किया गया, इस बैठक में राज्य के मंत्री मलय घटक, तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह पांडवेश्वर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक,मेयर परिषद सदस्य गुरदास चटर्जी सहित जिला परिषद के सभापति, तृणमूल कांग्रेस जिला सांगठनिक सदस्य उपस्थित थे। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल के अध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने बताया कि हमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा यह आदेश आया है कि हर महीने जिला सांगठनिक बैठक का आयोजन होना चाहिए ,आज हम लोगों ने ब्लॉक वाइज सबको बुलाकर यह बैठक का आयोजन किया है और इस मौके पर इलाके में कहां क्या समस्याएं हो रही है उसे पर विचार हुई हैं। खासकर इस दौरान के आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति हम लोग कैसे बनाएंगे उसे पर भी चर्चा हुई है, इसके साथ-साथ आए हुए संगठन सदस्यों ने दिल्ली में आयोजित G 20 सम्मलेन में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का नाम इस्तेमाल कर रहे हैं उस पर भी चार्च है , हम लोगों ने सभी संगठन के सदस्यों को बुलाया है सिर्फ रानीगंज ग्रामीण ब्लॉक को छोड़कर सभी यहां पर उपस्थित हुए हैं आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान संगठन की तरफ से आया है और उसकी तैयारी हम लोगों ने अभी से शुरू कर दी है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *