गुना
प्रेम कुशवाहा की रिपोर्ट
विश्व स्तनपान सप्ताह का कार्यक्रम हुआ आयोजित
उपस्थित महिलाओं को दी गई समझाइश
जिले में जिला कलेक्टर फ्रैंक नोबेल ए के निर्देश पर जिले की समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जिला महिला बाल विकास अधिकारी डीएस जादौन लगातार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। वही इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी केंद्रों में उपस्थित महिलाओं को समझाइश दी जा रही है कि 6 माह तक के बच्चों को मां का दूध ही पिलाएं ताकि बच्चा स्वस्थ रह सके। साथ ही इस अवसर पर गुना की पिछडी बस्ती की आंगनवाड़ी केंद्र पर केंद्र की कार्यकर्ता संगीता राठौर ने बताया कि शासन की मंशा रूप यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिससे कि धात्री महिलाओं में जागृति आ सके। महिला बाल विकास के शहरी परियोजना की प्रभारी अधिकारी श्रीमती रचना शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं की विश्व स्तनपान दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का बखूबी संचालन करें और धात्री महिलाओं को उचित प्रकार की समझाइए दे एवं पुरुषों की भी सहभागिता दर्ज कराते हुए जागरूकता लाएं।