बिजली से मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल मौके पर बताया की भभुआ प्रखंड के डिहरा पंचायत के सेमरिया गाँव के जमुना यादव का 21 वर्षिय पुत्र अनीश यादव ई रिक्शा चालक है अपनी गाड़ी लेकर रामगढ़ गया हुआ था जो कि सडक किनारे पेशाब करने के क्रम में पास ही गड़े बिजली के ट्रांसफार्मर की चपेट में आ गया लोगो के द्वारा उसको रामगढ़ अस्पताल के जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया शव को वहां से एंबुलेंस के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया है वहीं विकास सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए और इस दुख की घड़ी में साहस देने के लिए यहां पर आया हूं परिवार काफ़ी गरीब है अमृता की परिवार का सहारा था वह परिवार का भरण पोषण करता था शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है अब उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए भेजा जा रहा है सूचना मिलते ही गांव में मातम व चीख पुकार मचा है युवक अभी अविवाहित था युवक की मां ललमनी देवी की पैरालिसिस मार देने पर बेड पर हैं उनका पूरा सेवा और देखभाल यही अनीश करता था इसके चले जाने से इसकी मां कभी रो-रो कर बुरा हाल है इसके परिवार मे कमाऊ पुत्र को चले जाने से परिवार सदमे मे है मौके पर जिला परिषद में आर्थिक सहायता कीया है सरकार से मिलने वाली अनुदान की राशि दिलाऊंगा भभुआ सदर वीडियो का चार्ज संभाल रहे अंचला अधिकारी भभुआ से विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने मृतक के परिजनों को मिलने वाली अनुदान राशि को दिलाने की बात कही तथा सरकार का जो भी प्रावधान होगा और मृतक के आश्रितों को दिलाया जाएगा वही साथ में कमलेश कुशवाहा अजीत पटेल अबरार अली धर्मेंद्र गौड़ शाहिद इबरार अली अकलू बिंद सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे
Posted inBihar