दिनांक 9 सितंबर 2023 को केंदुआडीह थाना अंतर्गत अटवाल 6 नंबर नवनिर्मित दुर्गा मंदिर प्रांगण में जनता श्रमिक संघ के बैनर तले प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनता श्रमिक संघ के संयुक्त महामंत्री सह लोकप्रिय भाजपा नेत्री रागनी सिंह जी उपस्थित हुई। उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिनांक 6 सितंबर 2023 को जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय सचिव गोलू रवानी एवं पांच क्षेत्रीय पदाधिकारी समेत 15 -20 अन्य लोगों पर केंदुआडीह थाना में सत्ता के दबाव में आकर झूठा मुकदमा दर्ज करने एवं निर्दोष को जेल भेजे जाने की कड़ी शब्दों में निंदा की,साथ ही कहा कि सत्ता के दबाव में थाना द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं अलोकतांत्रिक है। झूठा मुकदमा वापस लिया जाए और साथ ही असामाजिक तत्व एवं कोयला चोरों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए नहीं तो जनता श्रमिक संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के कुसुंडा क्षेत्र संख्या 6 अंतर्गत न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी अलकुसा डंप 1 में ट्रक लोडिंग मजदूरों के शिकायत पर मजदूर हित में यूसीसी परियोजना गोलू रवानी गए थे जहां कुछ असामाजिक तत्व एवं कोयला चोरों द्वारा डी. ओ.का कोयला जबरन रोका जा रहा था। इसका विरोध किए जाने पर कोयला चोरों द्वारा गोलू रवानी पर हमला किया गया प्रशासन द्वारा सत्ता के दबाव में इसे दूसरा रूप देते हुए संघ के पदाधिकारियों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया। प्रशासन यहीं तक कि नहीं रुकी, गोलू रवानी के चाचा उमेश प्रसाद जो कि निर्दोष है पुलिस उनको घर से जबरन उठा कर जेल भेज दी पुलिस की कार्यवाही न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन से मांग करती हूं कि उक्त झूठे मुकदमे को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से जांच पड़ताल कर उक्त सभी नामजद संघ के पदाधिकारियों को आरोप मुक्त नहीं किया गया तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। वहीं संघ के महामंत्री सत्यांश रावत ने कहा कि प्रशासन कोयला चोरों का पूर्ण रूप से समर्थन कर रही है, केवल रात में नहीं बल्कि दिन में भी कोयला की चोरी की जा रही है, सत्यांश रावत ने कहा कि पुलिस गुनाहगारों को संरक्षण दे रही है एवं हम बेगुनाहों को जेल में डालने का काम कर रही है। आज के प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से जनता श्रमिक संघ पुटकी बलिहारी क्षेत्रीय अध्यक्ष बिट्टू उपाध्याय, सत्येंद्र केवट, सुरेंद्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश पासवान, रामू पासवान, सत्यांश रावत, कंचन पासवान, अनिकेत रॉय,शुभम चौधरी मुकेश पासवान दशरथ राम, सूली राम,उमा कुमारी क्रांति देवी काली देवी विपिन सुनील रवानी भागीरथ रवानी, सुरेंद्र रवानी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted inJharkhand