आज दिनांक 09/09/2023 को झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज एव धनबाद जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी सत्यम सिंह की उपस्थिति में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष तबरेज खान के नेतृत्व में मणिपुर में पिछले तीन महीनों से चल रहे नरसंहार, इंसानियत को तार तार करने वाली घटनाएं और महिलाओं और बच्चों के साथ हो रही हिंसा के विरुद्ध में रणधीर वर्मा चौक से कंबाइंड बिल्डिंग स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला गया। प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि एक तरफ मणिपुर की घटना दूसरी तरफ देश के कोने कोने में आदिवासी, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदायों के साथ हो रहे घटना देश के लिए घातक है और हमारे देश के प्रधानमंत्री की चुप्पी ऐसी घटनाओं को और बढ़ावा देने का काम कर रही है इसके बावजूद प्रधानमंत्री दूसरे देश में घूमने और G-20 में व्यस्त है। यह दुःख का विषय है इसी के विरोध में हमने या कैंडल मार्च निकाला। घोटाला मार्च में मुख्य रूप से धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर अशोक मोदक, रवि सिंह, धनबाद विधानसभा कोऑर्डिनेटर विक्की कुमार, धनबाद नगर अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, जिला युवा कांग्रेस तबरेज खान, जिला महासचिव विक्की कुमार महासचिव राजा खान, वाशिम खान, गुलाम मुताका, सिंदरी विधानसभा अध्यक्ष टिंकू अंसारी, मोसिन खान, मोसिन खान, राजीव पंडित, गोलू पासवान, मोइन काजी, मंज़ूर खान, यूसुफ शेख, फुरकान अंसारी, माणिक कालिंदी, मानिक बावरी, विजय कुमार, मिकाइल खान, रेहान अली, अन्नान आलम, मिनी कुरेशी, रेहान खान, साजिद, आजम, ईशान, समद, वसीर अली , अनील सोरेन इत्यादि साइको युवा साथी उपस्थित हुए।
Posted inJharkhand