टेलवा बाजार से चलकर बिराजपुर चकाई जाने बाले मुख्य सड़क बनाने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन। भाकपा माले प्रखंड सचिव कंचन रजक ने कहा की रोड बानाने की मांग को लेकर 2020से ही दर्जनों बार आबाज उठाया गया उसके बाद झाझा विधायक जी ने अखबार के माध्यम से जनकारी दिये की रोड के लिए डीपीआर तैयार कर संबंधित अधिकारी को भेज दिया गया है। उसके बाद दो वर्ष तक कोई तरह तरह का पहल नहीं किया गया।फिर से आन्दोलन तेज किया गया तब विधायक जी ने 24अगस्त 2022को बोले रोड मरम्मती के लिए 2करोड़ 71लाख 85हाजार का टेंडर पास हो गया है। अब जल्द ही रोड मरम्मत किया जायेगा।लेकिन एक वर्ष वीत जाने के बावजूद भी काम शुरू नहीं किया गया ।रोड का स्थिती ओर जर्जर होते जा रहा है। लोगो को आने जाने मे बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।अगर 15 दिनों के अन्दर काम नहीं किया जायेगा,तो हमलोग टेलवा बाजार को बंद करते हुए जोरदार तरिके से प्रदर्शन करेंगे।
Posted inBihar