24 घंटे से अनशन में छात्रो के सूचना पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल ने बताया की पता चला कि 24 घंटे से छात्रों ने भोजन नहीं किया है और भूख से पड़े हुए हैं इसीलिए यहां आया हूं छात्रों से मिलने के लिए छात्रों की समस्याओं को सुन और समझ कर पूरे कॉलेज का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान कई कमी ऐसी मिली जिसको देखकर मन दुखी हुआ वहां पहुंचकर सभी शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की वह भूखे बच्चों से मिले और भूखे बच्चों से कहा कि आप लोग भोजन करिए और तत्काल पदाधिकारी से बात करके और आपकी समस्याओं का निदान कर दिया जाएगा वहीं मौजूद कई छात्रों ने अपनी समस्याएं बताईं और दर्द पीड़ा बताया छात्रों ने कहा कि अंधेरा हो जाता है रात में डर लगता है जीव जंतु तक आते हैं हम लोग लाइट के लिए कई पदाधिकारी से कह कोई नहीं सुना पानी की व्यवस्था नहीं है और जर्जर बिल्डिंग में हम लोग रह रहे हैं कभी भी हम लोग की जान खतरे में है अगर आप देख सकते हैं वहां देखने पर भी वास्तविक में बिल्डिंग पूरा जर्जर मिला छात्रों ने कहा कि साफ सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है पूरा गढ़ और दुर्गंध से पूरा हम लोग का जीना मुहावरे कभी भी कोई भी रोग हो सकता है रो रो कर छात्रों ने अपनी आपबीती बताई छात्रों की समस्या सुन भाउक हुए जिला परिषद सदस्य विकासशील उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि कल्याण पदाधिकारी से बात करके समस्या का निधन कराया जाएगा इतना पैसा सरकार का आ रहा है कल्याण छात्रावास के नाम पर लेकिन संसाधनों संसाधनों पर खर्च न करके लूट मची है
Posted inBihar