तोपचांची प्रखंड के विशुनपुर पंचायत सचिवालय के समीप जोरिया में लाखों रुपये की लागत से बन रहे निर्माणाधीन पुल का अस्थाई डायवर्सन अत्यधिक बारिश के कारण बह गया. जिससे इस ओर से उस ओर जाने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर इस ओर से उस ओर जा रहें हैं,वहीं सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के लापरवाही का नतीजा है कि डायवर्सन बह गया,अगर ठेकेदार ने कार्य में लापरवाही न बरती होती तो शायद डायवर्सन नहीं बहता. लोगों की माने तो कार्य के दौरान ठेकेदार द्वारा पूरी तरह से अनियमितता बरती गई है,टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो द्वारा एक वर्ष पूर्व शिलान्यास किया गया था लेकिन कार्य की गति क्या है यह किसी से छिपा नहीं है. इतना ही नहीं ठेकेदार का कहना था कि वह डायवर्सन नहीं बनाएगा,जिसके बाद ग्रामीणों ने पुल निर्माण का कार्य बंद करा दिया था,जिसके बाद पिछले एक माह से कार्य बंद है. जबकि पंचायत सचिवालय के समीप नन्हे तारे स्कूल में लगभग तीन सौ बच्चे हैं जिन्हे छुट्टी के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा,हाल यह था कि बच्चे गिरते हुए बहती पानी से गुजरें,जिसे देख स्थानीय लोगों ने बच्चों को पार कराया.
Posted inJharkhand