निरसा: निरसा MPL में हाइवा परिवहन के लिए सड़क सुरक्षा में कार्यरत उपेंद्र भुइंया की मौत इलाज में कमी के कारण शुक्रवार को हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उसके शव को सेंट्रल पुल मोड़ समीप रख मुआवजे एवं नियोजन की मांग को लेकर एमपीएल का छाई एवं कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद कर धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि खुदीया फाटक तीन नंबर निवासी उपेंद्र भूईया MPL के छाई और कोयला परिवहन में लगे हाईवा के सड़क सुरक्षा कर्मी 10 दिन पूर्व कार्य से घर लौटने के दौरान हाईवा के चक्का से पत्थर छिटक कर उसके पैर मे चोट लगी गयी थी। जिससे उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। गरीबी के कारण उचित उपचार नहीं हो पाया ना ही एमपीएल के तरफ से कोई सहयोग मिला। जिसके कारण आज शुक्रवार दोपहर आवास मे ही मृत्यु हो गई। परिजन उचित मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे है।
Posted inJharkhand