कुमारधुबी स्टेशन समीप 60 घरों में कल 9 सितंबर शनिवार को रेलवे का बुलडोजर चलेगा। अमृत भारत स्टेशन निर्माण को लेकर पूरे देश भर में चिन्हित रेलवे स्टेशनों का सौनदीकारण अमृत स्टेशन के जरिए किया जा रहा है जिसके तहत कोलांचल धनबाद के कुमारधुबी स्टेशन शामिल है। जिसको लेकर चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड संख्या 2 कुमारधुबी स्टेशन रोड़ के आस-पास लगभग 60 झुग्गी झोपड़ी घर हैं जिस पर कल रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया है। जिसके बाद से कुल 200 परिवार विस्थापित हो रहे है। विस्थापित परिवारों का कहना है कि यहां पिछले पाँच दशकों से गुजर बसर कर रहे है। रेल विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित सूचना के आधार पर 10 सितम्बर को रेल अपनी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराएगा आज बिजली विभाग द्वारा उन सभी झोपड़ियों का बिजली काटा जा रह हैं। वही विस्थापित हो रहे लोगों का दर्द साफ झलक रहा था । स्थापित में स्थानीय विधायक से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है उनका कहना है कि अब तक सुध लेने वाला कोई नही आया। ना ही हमारे सांसद आए ना ही विधायक ना ही यहां के चेयरमैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि आये है। अभी वोट का समय रहता तो कंधे पर जगह देते । इस दौरान विस्थापित सावित्री देवी ने कहा कि हम सभी कई दशकों से इसी स्थान पर निवास कर रहे थे अचानक रेल विभाग द्वारा नोटिस जारी कर सूचित किया गया कि रेलवे स्टेशन का विस्तारीकरण किया जाएगा इसके कारण झुग्गी झोपड़ी खली की जाएगी सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम सब आखिर कहां जाएं। वहीं बिजली वही चकुंडा बिजली विभाग के अधिकारी भी बिजली कनेक्शन काटने के कार्य में लगे हुए हैं इलेक्ट्रीशियन बसंत रविदास ने कहा कि रेलवे द्वारा विभाग को सूचना दिया गया है कि सभी घर है को हटाया जाएगा बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी के आदेश पर हमलोग सभी घरों का बिजली कनेक्शन काट रहे है।
Posted inJharkhand