आज दिनांक 8/9/23 को डुमरी उपचुनाव में इंडिया प्रत्याशी स्व: जनगरनाथ महतो जी की धर्मपत्नी श्रीमती बेबी देवी के जीत पर शहीद रणधीर वर्मा चौक, धनबाद में झामुमो जिला समिति द्वारा आतिशबाजी कर एवं एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इस जश्न के मौके पर जिलाध्यक्ष श्री लख़ी सोरेन ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहा कि में जीत ये स्पष्ट बतातीं हैं कि राज्य में हेमंत सरकार अच्छा काम कर रही हैं, विपक्ष के हर प्रपंच को डुमरी की जनता ने नकार दिया,ये जीत एतिहासिक हैं डुमरी की जनता ने स्व: जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए श्रीमती बेबी देवी को जीत का ताज दिया हैं। जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने सबको बधाई दी और कहा यह जानता की जीत है जनता बधाई की पात्र है।
Posted inJharkhand
धनबाद – डूमरी में अपनी शाख बचाने में झा मु मो हुई कामयाब ।
