अलीगढ़
प्रेम अग्रवाल की रिपोर्ट
‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की स्मृति में तिरंगा रैली
एनसीसी कैडेट्स द्वारा लगाए गए नारे
8 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी द्वारा मुंबई में ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ आंदोलन की शुरुआत की गई थी और महात्मा गांधी ने देशवासियों को ‘करो या मरो’ का नारा दिया था। इसी आंदोलन के परिणाम स्वरूप अंततः अंग्रेज भारत को गुलामी की दासता से मुक्त करने को विवश हुए थे। इस दिवस की स्मृति में आज हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने कर्नल आरके सांगवान, कमांडिंग अफसर के दिशा निर्देश पर एक तिरंगा रैली निकाल कर लोगों को आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ पर भारत छोड़ो आंदोलन की याद दिलाई। इस अवसर पर कॉलेज के जांबाज एनसीसी कैडेट्स ने हाथों में तिरंगा लिए नुमाइश ग्राउंड से तस्वीर महल स्थित राजा महेंद्र प्रताप पार्क तक दौड़ते हुए करो या मरो के बुलंद नारों को सजीव किया। इस तिरंगा दौड़ का नेतृत्व एनसीसी अफसर कैप्टन ए के सिंह और हवलदार आमोद ने किया। रैली में जितेंद्र यादव, अमन सिंह, अनुराग सिंह, मनोज,आदि कैडेट्स शामिल रहे।