राजधानी रांची में डेंगू पीड़ितों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है। वही एंटीजन जांच में करीब 20 फ़ीसदी डेंगू के संदिग्ध मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में पीड़ितों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। इधर निजी लैब में ग्रामीण इलाकों से आए सैंपल में 40 से 50 फ़ीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। किसी किसी दिन 5 सैंपल में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इधर विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करना होगा। डेंगू मच्छर का लारवा साफ पानी में पनपता है। इसकी जानकारी देनी होगी। गांव में लोग गंदे पानी में मच्छर से बचाव के लिए छिड़काव करते हैं, लेकिन ठहरे हुए साफ पानी में छिड़काव नहीं करते हैं। माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉक्टर पूजा सहाय ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से आने वाले सैंपल में 40 से 50 फ़ीसदी की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। नगरी इलाकों में पांच सैंपल में से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिल रही है।