जी हा धनबाद के लोकप्रिय विधायक राज सिन्हा का जन्मदिन 6 सितंबर को है । आमतौर पर लोग अपना जन्मदिन केक काटकर, दोस्तो,रेश्तेदारो को पार्टी देकर मानते हैं । नेताओ का तो कहना ही क्या ? परंतु राज सिन्हा को खुशी मिलती है दुसरो को खुश देखकर। ऐसे में धनबाद के बरमसिया स्थित कुष्ठ आश्रम में जाकर आश्रम के लोगो को और , रोटी यूथ क्लब के माध्यम से गरीबों को भोजन भोजन करवाकर जो आत्म शांति और संतुष्टि मिलती है वो शान और शौकत में कहा मिलने वाली है निश्चय ही ये कुष्ठ रोगी यही सोच रहे होंगे की काश रोज राज सिन्हा का जन्मदिन होता। देखिए न्यूज़ इंडिया 24 की यह प्रस्तुति पंकज सिन्हा के साथ
Posted inJharkhand
धनबाद – एक आदर्श नेता ने दिया प्रेरणा की कैसे पा सकते हैं जन्मदिन की खुशियां।
