मुंगावली
राजेश कौशिक की रिपोर्ट
कीचड़ युक्त रास्ते से परेशान बच्चे
नगरपरिषद कार्यालय पहुंचे बच्चे
आज यहां पूरा देश स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ मना रहा है जिसको लेकर शाशन प्रशासन द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वही मुंगावली के तीन स्कूल के बच्चे कीचड़ युक्त रास्ते से निकलकर शिक्षा प्राप्त कर रहे है। आजाद भारत की मूलभूत सुविधा बिजली सड़क और पानी उस थाने के पीछे रहने वाली बस्ती को आज तक नसीब नही हुई , जबकि इसी रास्ते से तीन नामचीन स्कूल मां कॉन्वेंट,सेंटमीरा और स्वामी विवेकानंद है जिसमे मुंगावली नगर के अधिकारी व्यापारी राजनेता और सभी वर्ग के परिवार के नेनीहाल अपनी शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस कीचड़युक्त रास्ते से होकर जाते है। वही आज सुबह तीनों स्कूल के बच्चे एक साथ नगरपरिषद पहुंच गए और सी एम ओ मुंगावली के नाम ज्ञापन दिया और बताया की उनके स्कूल के द्वारा रास्ते के लिए बहुत बार आवेदन दिया गया परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है इसलिए हम बच्चे सी एम ओ सर और एस डी एम सर को निवेदन करने स्वयं आए है हमारा मौलिक अधिकार है की अच्छी रोड बेहतर सुविधा हो जिससे हमारे स्कूल हम टाइम से पहुंच सके, क्योंकि हमारे स्कूल जाने के टाइम जाम में एक एक घंटे हम फसे रहते है और पैदल आना इतना मुश्किल है की बहुत बार हम लोग फिसलकर गिर जाते है । सभी बच्चो ने आग्रह किया है की आजादी का अमृत महोत्सव हम भी गर्व से मनाए और जिस रोड से हम स्कूल के लिए गुजरकर जाते है बहा अभी अस्थाई मुरम कोपरा डाल दिया जाए तो उससे इस कीचड़ से निजात मिल जाए।