ऐतिहासिक होगी योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव झरिया श्याम मंदिर की। जी श्याम मंदिर कमिटी के नवनर्वचित सदस्यों ने झरिया, बजरंग कटेसरिया धर्मशाला में एक प्रेस वार्ता कर ये बाते पत्रकारों को बताया। जमोत्सव छह सितंबर से ग्यारह सितंबर तक मनाया जाएगा जिसमे तरह तरह की झाकियां , बाल लीला , भजन कीर्तन, आतिशबाजी, के साथ साथ आधुनिक रस्म जैसे केक काटना , महाप्रसाद का वितरण आदि भी सामिल है। झांकियो को तैयार करने के लिए पश्चिम बंगाल के दक्ष कलाकारों को भी बुलाया गया है । प्रेस वार्ता में अध्यक्ष रघुबीर गोयल,चेतन गोयनका ,अजय अग्रवाल,धर्म प्रकाश खेतान,अजय गोयनका,के साथ साथ दर्जनों कमिटी के सदस्य उपस्थित थे प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट झरिया श्याम मंदिर से।
Posted inJharkhand