आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधीन कांकसा थाने की पुलिस ने डकैती के उद्देश्य से इकट्ठा हुए चार लोगों के गिरोह को मंगलवार दोपहर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया.कांकसा थाने की पुलिस ने सोमवार देर रात करीब एक बजे कांकसा के बेलडांगा इलाके में एक निजी फैक्ट्री के गेट के सामने पानागढ़ मोड़ गांव स्थित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लोगों में बीरभूम जिला के रहने वाला शेख ईयार मोहम्मद, शेख अकबर और प्रसेनजीत मंडल शामिल हैं और इसके अलावा एक झारखंड के रहने वाले हासिम अंसार है। गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने एक देशी पाइप गन, एक कारतूस, कुछ धारदार हथियार बरामद किये हैं. कांकसा थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार, पांच लोगों का एक समूह डकैती के उद्देश्य से इलाके में इकट्ठा हुआ था.इस दौरान कांकसा थाने की गश्ती पुलिस वैन के पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ.तों पूछताछ के लिए जब इनको को रोका गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन चार बदमाशों को कांकसा थाने की पुलिस ने पकड़ लिया और एक बदमाश मौका पाकर भाग निकला. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार लोगों के साथ कोई और भी शामिल है या नहीं, गिरफ्तार चारों अपराधियों को मंगलवार की दोपहर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया।
Posted inWEST BENGAL