“पठान” से शाहरुख खान ने थिएटर्स में जो माहौल जमाया वह अद्भुत से कम नहीं था। हिंदी सिनेमा के फैंस ने भीड़ भरे थिएटर में लंबे समय बाद वह फील महसूस किया, जब हीरो की एंट्री से, उसके डायलॉग से हवा में बिजलियां दौड़ने लगती हैं। अब शाहरुख की अगली फिल्म “जवान” थिएटर में रिलीज होने के लिए तैयार है। शाहरुख इस फिल्म में एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका एक्शन ,लुक्स, डायलॉग बाजी सब कुछ अलग लेवल पर नजर आ रहा है। जनता में फिल्म को लेकर जैसी एक्साइटमेंट है, उसकी तापमान बता रहा है कि “जवान” का क्रेज “पठान” से भी अगले लेवल पर है। शाहरुख की पिछली इन दो फिल्मों के बीच में “गदर 2” ने भी जनता को एक शानदार एक्सपीरियंस दिया है। तारा सिंह के रोल में सनी देओल का लौटना एक हीरो की घर वापसी जैसा है। जनता ने “ग़दर 2” को ऐसा प्यार दिया कि इसकी कमाई सिर्फ 24 दिनों में 500 करोड रुपए से ज्यादा हो गई। फिल्मों की कमाई तो सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी पोषण है ही। लेकिन उससे भी ज्यादा मजेदार चीज है यह माहौल, यह एक्सपीरियंस, जो हिंदी सिनेमा के दर्शक इस साल फिल कर रहे हैं। पठान और ग़दर 2 जैसी दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों ने तो जनता को यह फूल खूब दिया ही। अब अगर “जवान” इसे आगे बढ़ती है तो एक नई चीज होगी जो सिनेमा के लिए बहुत जरूरी है।
Posted inBollywood News Delhi National