हम सभी अवगत हैं कि झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा झारखण्ड अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी राज्य की सरकार को हटाने के उद्देश्य से संकल्प यात्रा लेकर निकले हैं।यह यात्रा हज़ारीबाग लोकसभा की बरही विधानसभा पहुंची।इस दौरान हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने बाबूलाल मरांडी और उनकी संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया।जिसमें हज़ारों लोग शामिल हुए।जनसभा को सम्बोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि बरही आकर लग रहा है हमारी संकल्प यात्रा अब जनसंकल्प यात्रा में बदल चुकी है।जो हेमंत सोरेन की सरकार से जनता त्रस्त है।वहीं सांसद जयंत सिन्हा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें समझना होगा कि इस यात्रा के माध्यम से हम क्या संकल्प कर रहे हैं। यह संकल्प “हेमंत हटाओ और झारखण्ड बचाओ” है।आगे कहा की झारखण्ड में भ्रष्टाचार चरम पर है कोयला,गिट्टी और बालू की चोरी खुलेआम की जा रही है।झारखण्ड सरकार के विधायक और उनसे जुड़े लोग भी अवैध कामों में लगे हुए हैं।उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं और नीतियों से हज़ारीबाग लोकसभा का बहुमुखी विकास हो रहा है। इस विशाल जनसभा में सदर विधायक मनीष जायसवाल, बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, पूर्व सांसद रविंद्र राय व पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे समेत अन्य वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
Posted inJharkhand