पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिला स्थित गंगाजलघाटी ब्लॉक के रांगामयेता से केलाई होते हुए राजामेला तक की सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में है। जिसके कारण इस इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर इस बार भाजपा विधायक खुद गांव की खराब सड़कों को दुरुस्त कराने का बीड़ा उठाते हुए नजर आई। बाकुड़ा जिला के सालतोड़ा विधानसभा की भाजपा विधायक चंदना बाउरी इसी सड़क से आवागमन करती हैं. उन्होंने अपने वेतन का उपयोग इस सड़क पर पड़े गड्ढों को भरने में किया। इसके साथ ही विधायक चंदना बाउरी ने अपने पति के साथ मिलकर हाथ में कुदाल और टोकरी लेकर सड़क के जीर्णोद्धार के काम में लग गई.ताकि इस जर्ज़र हुए सड़क को सही कर सके। आप को बता दे कि पश्चिम बंगाल हुए 2021 विधानसभा चुनाव में बांकुड़ा जिला के सालतोंड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के तरफ से सबसे गरीब और खेतिहर मजदूर परिवारों से उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था और इस विधानसभा चुनाव में वह यहां से उन्होंने जीत हासिल की थी। उन्होंने जीतने पर पहले इस सड़क का निर्माण करने का वादा किया। लेकिन चंदना बाउरी ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष तृणमूल कांग्रेस के द्वारा इस सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जा रहा है क्योंकि वह बीजेपी विधायक हैं.उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की तृणमूल सरकार लंबे समय से इस सड़क के विकास की बात कर रही है,लेकिन यहां विकास क्यों नहीं हो रहा है? विधायक ने शिकायत की कि विधायक फंड की राशि को तृणमूल कांग्रेस सरकार के द्वारा खर्च नहीं होने दिया गया। विधायक के इस कार्य को लेकर इलाके के लोगों के साथ राहगीरों ने भाजपा विधायक की इस पहल की सराहना की। वहीं इसको लेकर गंगाजलघाटी पंचायत समिति के सहसभापति निमाई माजी ने कहा कि पथश्री में इस सड़क का उद्घाटन हो चुका है और इस सड़क का काम जारी है.उन्होंने विधायक को नाटकीय महिला कह कहकर कटाक्ष किया।
Posted inWEST BENGAL