धमाकेदार और यादगार होगा हिंदी साहित्य विकास परिषद का 44वां स्थापना दिवस। कैलाश खेर और कुमार विश्वास के गीतों से झूमेगा कोयलांचल और लेंगे लोग आनंद साहित्य का। जी हां हिंदी साहित्य विकास परिषद अपने 44 में स्थापना दिवस सह हिंदी दिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 23 और 24 सितंबर को भव्य रूप से साहित्य महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है जिसमें कैलाश खेर और कुमार विश्वास को सुन पाएंगे कोयलांचल के लोग कोयलांचल की इतिहास में यह पहली बार होगा जब इतना बड़ा साहित्य का मंच सजेगा जिसमें कम से कम 5000 से अधिक लोग आनंद ले पाएंगे और जान पाएंगे अपनी हिंदी साहित्य को सोमवार को धनबाद क्लब के एक सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर संस्था के सचिव राकेश शर्मा और अध्यक्ष संजय आनंद ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए बताया कि दर्शकों के लिए कुछ विशेष चार्ज नहीं रखा गया है मात्र 500 से लेकर ₹1000 तक की सेवा राशि रखी गई है। जिसमें दोनों दिन 23 और 24 सितंबर के कार्यक्रम का दर्शकगण आनंद ले पाएंगे युग कवि कुमार विश्वास का कार्यक्रम 23 सितंबर दिन शनिवार को होगा जबकि पदम श्री कैलाश खेर के कार्यक्रम का आनंद लोग 24 सितंबर रविवार को ले पाएंगे दोनों दिन 2 घंटे का कार्यक्रम होगा साथ ही झारखंड के प्रतिनिधि कवियों का काव्य ग्रंथ एवं साहित्य ग्रंथ का लोकार्पण पहले दिन डॉक्टर कुमार विश्वास के हाथों और दूसरे दिन पदम श्री कैलाश खेर के हाथों संपन्न होना है। आयोजन समिति के वीरेंद्र भगत ने बताया कि हिंदी के उत्तरोत्तर विकास के लिए इस तरह के साहित्य महोत्सव का आयोजन होना जरूरी है जो आम लोगों में अपनी मातृभाषा हिंदी साहित्य के प्रति चेतना पैदा करती है। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष संजय आनंद, राकेश शर्मा ,अधिवक्ता विकास भुवानिया, सीताराम सिंह, प्रदीप अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल वीरेंद्र भगत ,जयप्रकाश अग्रवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे प्रस्तुत है पंकज सिंह की रिपोर्ट धनबाद क्लब धनबाद से
Posted inJharkhand