28 और 29 अगस्त को रांची स्थिति ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया वूमेंस वुशू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें पूरे राज्य से कुल 370 प्रतिभागियों ने भाग लिया वही रामगढ़ जिला से कुल आठ प्रतिभागियो ने भाग लिया था। जिसमें-सीनियर वर्ग में – 65 किलोग्राम भार में कविता कुमारी, जूनियर वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट के खुशी पटेल-56 किलोग्राम भार, और -48 किलोग्राम भार में डीएवी रजरप्पा प्रोजेक्ट के अंशिका साहू थे। तीनों ने अपना अपना इवेंट में कड़ी टक्कर के साथ गोल्ड मेडल जीता।इनके इस जीत पर पूरे रामगढ़ के वुशू खिलाड़ी एवं समाजसेवियों में काफी उत्साह है और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी और उनके कोच व नेशनल वुशू जज गौरी शंकर दांगी ने बधाई दिए हैं।
Posted inJharkhand