आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत चिनाकुडी में 27 अगस्त को एक एक्सीडेंट के साथ दो गुटों में झगड़ा शुरू हुआ। यह झड़प अंजय पासवान और कृष्णा नुनिया के बीच शुरू हुई। उसी समय नियामतपुर फाड़ी घटना स्थल पर पहुंचकर इस झगड़े को शांत कर दिया। लेकिन कल रात फिर से चिनाकुडी रेल सीडिंग के पास अजय पासवान अपने दोस्तों के साथ चाय पी रहा था। उसी समय कृष्ण नूनिया अपने दल बल को लेकर पहुंचा और फिर से एक बार झमेला शुरू कर दिया। इस झगड़े में तीन से चार लोग घायल बताया जा रहा है और घटनास्थल पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुकांतो बनर्जी और कुल्टी थाना पुलिस अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और इस मामले को शांत किया गया। इस घटना कर्म को देखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर की ओर से भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया और घटनास्थल पर कॉम्बैट फोर्स को भी उतारा गया है इस घटना की पूरी छानबीन चल रही है। इस मामले के बाद अजय पासवान और राजनीतिक पासवान को पुलिस ने हिरासत में लिया है इस झड़प में कृष्ण नुनिया के साथी काली पासवान और कृष्ण नुनिया बुरी तरह घायल अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल में चिकित्सा के लिए भेजा गया है। अभी भी चिनाकुड़ी में स्थिति तनाव पूर्ण है। घटनास्थल पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कई कैंप बनाए गए हैं।
Posted inWEST BENGAL