भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, सम्मेलन का आयोजन तालाब रोड़ किनारे लख लख दातार विवाह भवन में आयोजित किया गया, विधानसभा चुनाव लडने का घोषणा करने वाले जमुई जिला के जाने माने समाजसेवी एवं हड्डी रोग विशेज्ञ डा0 निरज साह उपस्थित हुऐं, सबसे पहले दिप जलाकर सम्मेलन का उदघाटन समारोह शुरू किया गया, सबसे पहले डा० निरज साह को माला पहनाकर, गमछा पहनाकर समान्ति किया गया, नगर अध्यक्ष सुरज सिंह इस कार्यक्रम के संयोजक बने, अपने ब्यान में डा० निरज साह ने कहा कि हम भाजपा के सिपाही हैं, भाजपा यदि टिकट देती है तो ठिक है, नही तो अपने कार्यक्रताओं से बात कर आगे का निर्णय लेगें, हमें उम्मीद भरोषा है कि टिकट हमें जरूर मिलेगा, डा० निरज साह ने वर्तमान बिहार सरकार के विधि व्यवस्था पर सबाल उठाया, एवं भारत के प्रधानमंत्री का प्रशंसा करते हुए कहा कि एक साथ लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव होते हैं तो समय के साथ पैसे कम खर्च होगें जिससे भारत को चुनाव में होने वाले नुकसान कम हो जाएगा, प्रधानमंत्री अच्छा सोच रखते हुए कार्य आगे बडा रहें हैं, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोकसभा संयोजक विनय पांडे, बृजनंदन सिंह, गिद्धौर मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिंह, लश्मीपुर मंडल अध्यक्ष सुरेश हेंब्रम,सिमुलतला अध्यक्ष घनश्याम बरनवाल,झाझा प्रखंड अध्यक्ष कृष्णंदन राय,शंभू रजक, रामदेव पासवान, संतोष झुनझुनवाला,प्रसादी यादव, शंभू मंडल, नरेश यादव, ममता केशरी, रिंकू केशरी, ऊषा केशरी, रंजिता देवी, संजीव बंका, प्रशांत सुलतानिया, सिंटू साव, हेमंत सिंह,विकास आर्य, रानी देवी,सत्यनारायण तुरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted inBihar